नागरिकों के लिए शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया: 1. नागरिक www.pgportal.gov.in (पीजी पोर्टल) पर ईमेल-आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करने के बाद ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं तथा इलेक्ट्रॉनिक रसीद प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट द्वारा भी शिकायत दर्ज की जा सकती है। शिकायत में सभी क्षेत्राधिकार कार्यालय (यदि पता हो तो),कार्य/सेवा जिसका निवारण नही हुआ नागरिक चार्टर की शर्तें तथा तत्काल प्रभाव से शिकायत के निवारण हेतु अनुरोध यदि कोई हो,आदि का विवरण दिया जाए। प्रभावशाली शिकायत के निवारण हेतु नागरिक संबंधित विभाग द्वारा मांगें गये अतिरिक्त विवरण प्रदान करें।
सतर्कता/भ्रष्टाचार संबंधी मामलों के लिए कोई भी नागरिक पीजी पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकता है । उपरोक्त चैनल का प्रयोग सतर्कता निवारण फोरम के तौर पर नहीं किया जाएगा।
|